Hyderabad Policewoman Video Viral: अभी तक आपने पुलिस वालों को अपराधी पकड़ते या फिर कानून व्यवस्था को सुधारते ही देखा होगा। लेकिन हैदराबाद से एक पुलिसवाली का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। महिला पुलिस अधिकारी एक रोड पर नाली के होल की सफाई करते हुए दिखी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Hyderabad Policewoman Video Viral) हो रहा है।
टॉलीचौकी फ्लाईओवर के पास भरा था पानी
हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक शानदार कैप्शन के साथ वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है। लिखा है कि डी. धना लक्ष्मी, एसीपी टीआर साउथ वेस्ट जोन ने टॉलीचौकी फ्लाईओवर के पास नाली के पानी में रुकावट को हटाकर जलभराव को साफ किया। सड़क पर भारी जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थीं।
बताया गया है कि वीडियो 5 सितंबर को पोस्ट किया गया था। शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अभी कर 2.36 लोगों ने देखा है, जबकि 35 सौ से ज्यादा लाइक मिले हैं। साथ ही लोगों ने पुलिस की सराहना करते हुए कमेंट भी लिखे हैं। सैकड़ों लोगों ने पुलिस अधिकारी के जज्बे को सलाम किया है।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-