Trendingvinesh phogatBangladesh Political CrisisParis OlympicsSawan 2024Bigg Boss OTT 3Aaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Watch Video: दिल जीत गई हैदराबाद की पुलिसवाली, साफ करती दिखी सड़क की गंदी नाली, वीडियो वायरल

Hyderabad Policewoman Video Viral: अभी तक आपने पुलिस वालों को अपराधी पकड़ते या फिर कानून व्यवस्था को सुधारते ही देखा होगा। लेकिन हैदराबाद से एक पुलिसवाली का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। महिला पुलिस अधिकारी एक रोड पर नाली के होल की सफाई करते हुए दिखी। उनका वीडियो […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 6, 2023 18:58
Share :

Hyderabad Policewoman Video Viral: अभी तक आपने पुलिस वालों को अपराधी पकड़ते या फिर कानून व्यवस्था को सुधारते ही देखा होगा। लेकिन हैदराबाद से एक पुलिसवाली का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। महिला पुलिस अधिकारी एक रोड पर नाली के होल की सफाई करते हुए दिखी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Hyderabad Policewoman Video Viral) हो रहा है।

टॉलीचौकी फ्लाईओवर के पास भरा था पानी

हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक शानदार कैप्शन के साथ वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है। लिखा है कि डी. धना लक्ष्मी, एसीपी टीआर साउथ वेस्ट जोन ने टॉलीचौकी फ्लाईओवर के पास नाली के पानी में रुकावट को हटाकर जलभराव को साफ किया। सड़क पर भारी जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थीं।

लोगों को हुई असुविधा तो जुट गई अधिकारी

सोशल मीडिया पर आए वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर जलभराव की स्थिति है। ट्रैफिक रुका हुआ है। एक शख्स पानी की इस रुकावट को दूर करने की कोशिश करता नजर आ रहा है। लेकिन सड़क पर भरे पानी को निकालने के लिए महिला पुलिस अधिकारी भी सफाई के काम में जुट जाती है। दोनों के प्रयासों से जल्द ही पानी निकल जाता है।

यह भी पढ़ेंः Labour Law: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 30 दिन से ज्यादा की छुट्टियां का भी मिलेगा पैसा, पढ़ें- पूरी जानकारी

2.36 लाख व्यू मिले

बताया गया है कि वीडियो 5 सितंबर को पोस्ट किया गया था। शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अभी कर 2.36 लोगों ने देखा है, जबकि 35 सौ से ज्यादा लाइक मिले हैं। साथ ही लोगों ने पुलिस की सराहना करते हुए कमेंट भी लिखे हैं। सैकड़ों लोगों ने पुलिस अधिकारी के जज्बे को सलाम किया है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 06, 2023 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version