Vinesh Phogat Latest News Update: आज विनेश फोगाट की किस्मत का फैसला होना है। क्या विनेश फोगाट सिल्वर मेडल जीतेंगी या उनकी आखिरी आस भी टूट जाएगी? कुछ ही घंटे में इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। पिछले 14 महीने के बीच में विनेश फोगाट की तीन तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने देश का माहौल भी बदलकर रख दिया।
पहली तस्वीरः दिल्ली का दंगल
तकरीबन 14 महीने पहले विनेश फोगाट को आपने दिल्ली की सड़कों पर आंदोलन करते देखा होगा। पहलवानों की भीड़ में पुलिस की जोर-जबरदस्ती सहती विनेश की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी। मई 2023 को विनेश रेसलिंग रिंग छोड़कर जतर-मंतर पर धरना देने पहुंची थी। रेसलिंग फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोला था। इस लड़ाई में विनेश के अलावा पूर्व ओलंपिक चैंपियन साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भी शामिल थे। दिल्ली पुलिस से भिड़ते हुए विनेश की गुस्से वाली तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: कुश्ती में अब इस पहलवान से उम्मीद, यहां देखें आज का पूरा शेड्यूल
दूसरी तस्वीरः रच दिया इतिहास
विनेश की अगली चौंकाने वाली तस्वीर 14 महीने बाद पेरिस ओलंपिक से सामने आई, जब उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन को पटखनी देकर फाइनल में जगह बना ली। इसी के साथ रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश देश की पहली महिला पहलवान बन गई थीं। रेसलिंग रिंग में लेटी विनेश की तस्वीरों ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था। सेमीफाइनल के बाद विनेश अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात करती नजर आई, जहां उनकी मां विनेश से कहती हैं कि गोल्ड लाना है।
तीसरी तस्वीरः टूट गया सपना
विनेश की जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल था। मगर अगली सुबह ये जश्न दुख में तब्दील हो गया। तमाम मुश्किलों से लड़कर पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंची विनेश 100 ग्राम वजन से हार गईं और उन्हें ओलंपिक से बाहर कर दिया गया। इसी बीच खबर सामने आई कि विनेश डिहाईड्रेशन के कारण बेहोश हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। पेरिस के अस्पताल से एक बार फिर विनेश की तस्वीर सामने आई। झूठी हंसी हसते हुए विनेश का उदास चेहरा हर किसी के दिल में घर कर गया और विनेश के लिए पूरा देश एक बार फिर उठ खड़ा हुआ।
मां से किया वादा टूटा
सेमीफाइनल की रात विनेश फोगाट ने अपनी मां से गोल्ड मेडल जीतने का वादा किया था। अगले दिन विनेश ने फिर एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उनके टूटे सपने की तस्वीर आसानी से देखी जा सकती थी। विनेश ने लिखा सॉरी मां कुश्ती जीत गई और मैं हार गई। इसके साथ ही उन्होंने सन्यास का ऐलान कर दिया।
सिल्वर की आस
पूरे देश ने विनेश को सिल्वर मेडल देने की गुहार लगाई। देश की संसद में भी विनेश के नाम की गूंज सुनाई देने लगी और हरियाणा सरकार ने विनेश को सिल्वर मेडलिस्ट घोषित कर दिया। बेशक ये विनेश के घाव पर मरहम की तरह साबित होगा लेकिन अगर विनेश फोगाट जीतती हैं और उन्हें सिल्वर मेडल मिलता है तो विनेश हार कर भी जीत जाएंगी।
यह भी पढ़ें- खुलासा: Neeraj Chopra को सर्जरी की जरूरत क्यों? 6 साल से किस दर्द से जूझ रहे ओलंपियन