TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Video: जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन, बंद किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग

रामबन: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को भारी भूस्खलन हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऊंचे पहाड़ से बड़ी तेज पत्थर, मलबा व मिट्टी गिरते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया है। भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया […]

रामबन में भूस्खलन
रामबन: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को भारी भूस्खलन हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऊंचे पहाड़ से बड़ी तेज पत्थर, मलबा व मिट्टी गिरते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया है। भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। जानकारी के मुताबिक करीब 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग पंतियाल क्षेत्र में भूस्खलन से बाधित हो गया है। जिससे सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामबन व आसपास के इलाकों में पहाड़ से पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं। पत्थरबाजी के बाद यातायात सुगम बनाने के लिए बनाई गई लोहे की सुरंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है। भूस्खलन के बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। बता दें बर्फबारी के बाद श्रीनगर और जम्मूकश्मीर में पयर्टकों की संख्या बढ़ी है। रविवार को ही पत्नीटाप और नत्थाटाप में दस हजार पर्यटक पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में वाहनों के पहुंचने से पत्नीटाप पर वाहनों की कतारें लगी हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---