Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

प्याज ने लगाया शतक तो टमाटर के तेवर लाल, बारिश के बीच Delhi-NCR में सब्जियों के दाम में लगी आग; देखें Price List

Vegetable Price List Delhi NCR Today: दिल्ली एनसीआर में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। भारी बारिश की वजह से सब्जियों की सप्लाई बाधित हो रही है। जिसके कारण आलू, प्याज और टमाटर के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

Vegetable Prices Today 6 July 2024
Delhi NCR Vegetable Price Today: मानसून की एंट्री के बाद बेशक लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है। मगर अब बारिश का असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। बरसात की वजह से एक बार फिर सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। खासकर उत्तर भारत में भारी बारिश की वजह से सड़कें और परिवहन बाधित हो रहा है। जिसकी वजह से टमाटर के भाव 80 रुपये तक पहुंच गए हैं।

टमाटर के भाव बढ़े

उपभोक्ता मंत्रालय के अनुसार टमाटर का खुदरा मूल्य एक महीने पहले 35 रुपये था, जोकि अब 55 रुपये हो गया है। इसका बड़ा कारण हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश है। दरअसल हिमाचल प्रदेश बड़ी संख्या में टमाटर सप्लाई करता है। मगर बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर लैंडस्लाइड देखने को मिली है। ऐसे में सड़कें बंद हो गई हैं और उत्तर भारत में टमाटर की सप्लाई भी कम होने लगी है।

प्याज और आलू के दाम में बढ़ोत्तरी

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पिछले साल मानसून के दौरान टमाटर 350 रुपये किलो मिल रहा था। टमाटर के अलावा प्याज और आलू के दाम में भी उछाल देखने को मिल सकता है। 30 जून तक प्याज का थोक मूल्य 1,260 प्रति क्विंटल से 2,603 प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं आलू का थोक मूल्य 1,076 प्रति क्विंटल से 2,116 प्रति क्विंटल है। देखें दिल्ली एनसीआर में आज सब्जियों का दाम क्या है?
सब्जी (प्रति किलोग्राम) थोक मूल्य खुदरा मूल्य शॉपिंग मॉल
आलू 36 41-46 43-59
प्याज 65 75-83 78-107
टमाटर 44 51-56 53-73
अदरक 123 141-156 148-203
लहसुन 236 271-300 283-389
नींबू 90 104-114 108-149
गाजर 49 56-62 59-81
शिमला मिर्च 43 49-55 52-71
फूल गोभी 25 29-32 30-41
पत्ता गोभी 31 36-39 37-51
 यह भी पढ़ें- मानसूनी बारिश ने की गर्मी की छुट्टी, Delhi-NCR में आज भी बरसेंगे बदरा, जानें देशभर के मौसम का हाल यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today 6 July: आज शनिवार को कितने रुपये लीटर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल? जानें ईंधन की कीमत


Topics:

---विज्ञापन---