TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Viral Video: पिता की चिता पर बेटे ने इस वजह से चढ़ाई शराब, पान और बीड़ी, वीडियो वायरल हुआ तो…

Varanasi Viral Video liquor on father funeral pyre: वाराणसी का यह हैरान कर देने वाला मामला देखकर लोग सोच में पड़ गए। जलती चिता पर शराब चढ़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

वाराणसी में बेटे ने पिता की चिता पर चढ़ाई शराब
Varanasi Uttar Pradesh Son placed liquor paan beedi on father funeral pyre: धर्मनगरी वाराणसी से एक ऐसा हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यहां एक शख्स ने अपने पिता की चिता पर न सिर्फ शराब चढ़ाई बल्कि पान और बीड़ी भी रख दी। उसके पिता के अंतिम संस्कार का यह वीडियो वायरल हो रहा है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। सोशल मीडिया यूजर्स इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ इसकी तारीफ कर रहे हैं। वीडियो मणिकार्णिका घाट का है। शख्स से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि पिता ने मरने के बाद अपनी चिता पर शराब डालने की इच्छा जताई थी और पिता की इच्छा पूरी करने के लिए उसने ऐसा किया। आमतौर पर मान्यता है कि किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसकी चिता पर सिर्फ उन चीजों को ही चढ़ाया जाना चाहिए जिसका वह इस्तेमाल करता रहा हो। ये भी पढ़ें-2500 साल पहले अमेजन के जंगलों में कैसे रहते थे लोग? रिसर्चर्स को मिला बहुत बड़ा और प्राचीन शहर चर्चा का विषय बना वीडियो वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वह अपने पिता को अंतिम बार प्रणाम करने के बाद चिता पर शराब, बीड़ी और बनारसी पान चढ़ा रहा है। इसके साथ ही हर हर महादेव का जयकारा लगा रहा है। यह अनोखा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को एक लाख बार देखा जा चुका है। इंस्टाग्राम पर लोग इसे लेकर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स ने क्या कहा इंस्टाग्राम पर कमेंट में एक शख्स ने लिखा कि मृत व्यक्ति की पसंदीदा चीज ही उसे दी जाती है और वही किया जा रहा है। एक अन्य ने लिखा कि क्या कांटा? जो कोई भी दाह संस्कार में गया है, वह जानता है कि यह एक आम बात है। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि हां, बहुत से लोग ऐसा करते हैं। 11वें दिन के समारोह में भी हम पिंडदान के बाद उनकी पसंदीदा चीजें अर्पित करते हैं। ये भी पढ़ें-Ram Mandir: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले क्या-क्या अनुष्ठान होंगे, मुख्य पुजारी ने दी जानकारी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.