TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

‘जब वंदे मातरम् 50, 100 साल का हुआ तब…’, PM मोदी ने अंग्रेजों से लेकर आपातकाल तक राष्ट्रीय गीत का बताया हाल

वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में देश की संसद में विशेष चर्चा का आयोजन किया गया। लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन से चर्चा शुरू हुई है। पीएम मोदी ने वंदे मातरम् के शुरुआत से लेकर 50 साल और 100 से लेकर अभी तक के इतिहास का जिक्र किया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Vande Mataram

Vande Mataram: शीतकालीन सत्र में सोमवार को संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा हुई। पीएम मोदी के संबोधन से इसका शुभारंभ हुआ। पीएम मोदी ने वंदे मातरम् की शुरुआत से लेकर अब तक के वंदेमातरम् के इतिहास का जिक्र किया।

पीएम मोदी ने कहा कि जब वंदे मातरम के 50 वर्ष पूरे हुए, तब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। जब वंदे मातरम के 100 वर्ष पूरे हुए, तब भारत आपातकाल के चंगुल में था। उस समय देशभक्तों को जेल में डाल दिया गया था। जिस गीत ने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया, दुर्भाग्य से, भारत एक काले दौर से गुजर रहा था। वंदे मातरम के 150 वर्ष उस गौरव और हमारे अतीत के उस महान हिस्से को पुनः स्थापित करने का एक अवसर है। इस गीत ने हमें 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

---विज्ञापन---

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वंदे मातरम एक मंत्र है, एक नारा है जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को ऊर्जा दी, प्रेरणा दी, और त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया। यह गर्व की बात है कि हम वंदे मातरम के 150 वर्ष के साक्षी बन रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक क्षण है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Explainer: प्रश्नकाल, शून्यकाल… संसद में किसी विषय पर कैसे हो सकती है चर्चा, कौन देता है अनुमति?

कहा कि यह एक ऐसा कालखंड है जब कई ऐतिहासिक घटनाओं को मील के पत्थर के रूप में मनाया जा रहा है… हमने हाल ही में अपने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया। देश सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मना रहा है। हम गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस भी मना रहे हैं। अब हम वंदे मातरम के 150 वर्ष मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Vande Mataram Discussion LIVE Updates: ‘भारत मां को बेड़ियों से मुक्त कराने की लड़ाई वंदे मातरम् ने लड़ी’, संबोधन में बोले PM मोदी


Topics:

---विज्ञापन---