Vande Bharat Express: पहाड़ों पर सफर करना हुआ आसान, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच स्पेशल सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की शुरुआत
Howrah-New Jalpaiguri Special semi-high speed train: भारतीय रेलवे द्वारा इस त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम बंगाल में एक विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे स्टेशन के बीच चल रही है और इसका रख-रखाव और प्रबंधन पूर्वी रेलवे (ईआर) जोन द्वारा किया जा रहा है।
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में आरक्षित सीटें
हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच और इसके विपरीत विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा के चलने से, पूर्वी रेलवे क्षेत्र ने अतिरिक्त 6768 सीटें बढ़ी हैं। इससे इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या में हो रही वृद्धि से काफी राहत मिल रही है। हालांकि, यह स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर 2023 तक सेवा में जारी रहेगी। वहीं, यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
दूरी और यात्रा समय
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (02301/02302) 561 किलोमीटर की दूरी सात घंटे 30 मिनट में तय करती है। यह शताब्दी एक्सप्रेस और सरायघाट एक्सप्रेस के बाद इस रूट की सबसे तेज ट्रेन है। दोनों ट्रेनें क्रमशः 08:30 बजे और 09:00 बजे समान दूरी तय करती हैं। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल 16 कोचों का एक ट्रेन सेट है, जिसमें एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार कोच शामिल हैं। यह स्पेशल ट्रेन केवल बुधवार को चलती है।
यह भी पढ़ें- Constitution Day 2023: देश में आज मनाया जा रहा संविधान दिवस, जानें क्या हैं नागरिकों के मौलिक अधिकार और कर्तव्य
कहां-कहां रुकती है?
दो स्टेशनों के बीच अपनी यात्रा के दौरान यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन तीन रेलवे स्टेशनों पर रुकती है। ये हैं- बोलपुर शांतिनिकेतन, मालदा टाउन और बारसोई जंक्शन।
वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल का उद्देश्य
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत का उद्देश्य उन यात्रियों की यात्रा योजनाओं को सुविधाजनक बनाना है, जो मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान दार्जिलिंग, पहाड़ी शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों का पता लगाने के इच्छुक हैं। वहीं, नए जमाने की इस ट्रेन की लोकप्रियता से दोनों स्टेशनों के बीच यात्रा आरामदायक और आनंददायक होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.