Valentines Day Protest: तमिलनाडु के शिवगंगा में हिंदू संगठन की ओर से वेलेंटाइन डे का अनोखा विरोध किया गया है। हाथों में भगवा झंडा लिए हिंदू सगंठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के विरोध (Valentines Day Protest) में दो कुत्तों की शादी कराई है।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे को भारत की संस्कृति के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि हम हर साल इसी तरह पश्चिम की इस संस्कृति का विरोध करते हैं। जानकारी के मुताबिक, वैलेंटाइन डे को लेकर विरोध जताने के लिए हिंदू संगठन के कार्यकर्ता दो कुत्तों को लेकर पहुंचे। उन्हें कपड़े और माला पहनाई फिर दोनों की शादी करा दी।
औरपढ़िए –वैलेंटाइन डे पर हार्दिक-नताशा ने की शादी, सामने आई पहली फोटो
हिंदू संगठन ने विरोध के पीछे दिया ये तर्क
कार्यकर्ताओं का कहना है कि वैलेंटाइन डे के दिन सार्वजनिक जगहों पर प्रेमी जोड़े अभद्र व्यवहार करते हैं। इसका विरोध करने के लिए उन्होंने कुत्तों की शादी कराई है। बता दें कि आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। आज के दिन प्यार करने वाले जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं।
वैलेंटाइन डे से पहले एक पूरा सप्ताह प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से मिलते हैं और अलग-अलग दिन के हिसाब से प्यार का इजहार करते हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से हिंदू संगठन इस दिन का विरोध करता रहा है। बता दें कि हमारे देश में वैलेंनटाइन डे मनाने पर सरकार की ओर से कोई पाबंदी नहीं है और इसके खिलाफ कोई कानून भी नहीं है।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें