Uzbekistan Cough Syrup Deaths: मैरियन बायोटेक के तीन अधिकारी नोएडा में गिरफ्तार, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
Uzbekistan Cough Syrup Deaths: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में शुक्रवार को एक फार्मास्युटिकल फर्म के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। ये मामला पिछले साल दिसंबर में उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में कफ सीरप पीने से 18 बच्चों की मौतों से जुड़ा हुआ है।
वहीं, डायरेक्टर लेवल के दो अधिकारी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
जांच में नकली और मिलावटी पाया गया था सिरप
पुलिस के अनुसार, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के एक ड्रग इंस्पेक्टर की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। मैरियन बायोटेक के दो निदेशकों सहित पांच अधिकारियों के खिलाफ गुरुवार देर रात नोएडा के फेज थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी।
शिकायतकर्ता ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार, मैरियन बायोटेक की दवाओं के नमूनों की जांच की गई थी। उनमें से मिलावट और नकली पाया गया।
और पढ़िए –Hijab Row: एग्जाम में हिजाब की अनुमति वाली याचिका पर होली बाद SC में सुनवाई संभव
आरोपियों में ये हैं शामिल
एफआईआर नामजद हुई थी। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि कंपनी के दो निदेशक फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों में ऑपरेशन हेड तुहिन भट्टाचार्य, मैन्युफैक्चरिंग केमिस्ट अतुल रावत और एनालिटिकल केमिस्ट मूल सिंह शामिल हैं।
खांसी की दवा डॉक-1 का हुआ था सैंपल फेल
दरअसल, मैरियन बायोटेक का नोएडा के सेक्टर 67 में कार्यालय है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी की खांसी की दवा डॉक -1 जांच के दायरे में आई थी। उज्बेकिस्तान ने दावा किया था कि इस सीरप के पीने से वहां 18 बच्चों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: नोएडा में तत्काल टिकट के नाम पर लगता था चूना, एक गिरफ्तार
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.