TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Uttarkashi Tunnel Rescue: कैसे सफल हुआ रैट ऑपरेशन? टनल से मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला, एंबुलेंस से ले गए अस्पताल

Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Updates : सिलक्यारा टनल में चल रहे बचाव अभियान पर केंद्र और राज्य सरकार की नजरें बनी हुई थीं। उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब हो गया।

उत्तरकाशी से राहुल प्रकाश की रिपोर्ट Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Updates : उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब हो गया। 41 मजदूर सुरंग से बाहर आ गए हैं। मजदूरों के लिए डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस पहले से तैनात थी। मजदूरों को सकुशल एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर जाया जा रहा है। 17 दिन का इंतजार खत्म हो गया। उत्तरकाशी में बचाव कार्य जुटे नोडल अधिकारी ने फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के लिए टीमों का आभर जताया। सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा कि 55.3 मीटर की ड्रिलिंग हो गई है। लगभग 4-5 मीटर और बचा है। शाम तक हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। वहीं, माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि हम शाम 5 बजे तक कुछ परिणाम देखने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, सुरंग के प्रवेश द्वार पर NDRF कर्मी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के साथ एनडीआरएफ की टीम भी सुरंग के अंदर जा रही है। अर्नोल्ड डिक्स ने की पूजा-अर्चना अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में पुजारी के साथ पूजा की। सिलक्यारा टनल में चल रहे बचाव अभियान पर केंद्र और राज्य सरकार की नजरें बनी हुई हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जारी बचाव अभियान का निरीक्षण किया है। उन्होंने सुरंग के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर पर पूजा-अर्चना की और सभी मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना की है। यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Collapse Updates : मजदूरों से सिर्फ 5-6 मीटर दूर, मैनुअल ड्रिलिंग का पहला Video आया सामने News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ सीएम धामी ने मैन्युअल ड्रिलिंग में लगे मजदूरों से की बात सीएम धामी ने उत्तरकाशी टनल में चल रही मैन्युअल ड्रिलिंग से जुड़ी पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ने रेस्क्यू माइनिंग में लगे श्रमिकों से वार्ता की और इस कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की है। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने अफसरों से सुरंग में फंसे श्रमिकों और उनके परिजनों के बीच संवाद जारी रखने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले सीएम धामी घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं। उत्तराकाशी के अंदर पिछले 17 दिनों से 41 मजूदर जिंदगी और मौत के बीच फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी है, लेकिन बार-बार कुछ चुनौतियां सामने आ रही हैं। 52 मीटर तक हो चुकी है ड्रिलिंग : धामी उत्तरकाशी सुरंग हादसे के बचाव कार्य पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि लगभग 52 मीटर पाइप अंदर जा चुका है, लगभग 57 मीटर तक पाइप को अंदर धकेलना है। इसके बाद एक पाइप और लगेगा। पहले स्टील आदि मिल रहा था, जो अब कम हो गया है। अब सीमेंट का कंक्रीट मिल रहा है जिसे कटर से काट रहे हैं। टनल में फंसे मजदूर खेल रहे हैं : अर्नोल्ड डिक्स अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स का कहना है कि मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। पहाड़ के ऊपर से ड्रिलिंग सही तरीके से हो रही है। मैंने सुना है कि टनल में फंसे मजदूर अंदर क्रिकेट खेल रहे हैं। पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिर सीएम धामी को फोन कर उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली है. पीएम मोदी ने ड्रिलिंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों की सुरक्षा पर भी फोकस किया जाए. साथ ही उन्होंने आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस पर सीएम धामी ने पीएम मोदी को मैन्युअल ड्रिलिंग से संबंधित कार्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि टनल से मजदूरों को निकालने के बाद की सारी तैयारी कर ली गई है. घटनास्थल पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ डॉक्टरों की टीम तैनात है। सभी अफसरों को अलर्ट कर दिया गया है।

वीके सिंह ने लिया जायजा

केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बचाव दल के पास पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पूर्व पीएमओ सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्कयारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेकर बाहर आ चुके हैं। बता दें कि बचाव अभियान अपने अंतिम चरणों में है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.