TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

अवैध अप्रवासी भारतीयों के खिलाफ ट्रंप का एक्शन; 18000 लोग होंगे डिपोर्ट, जानें क्या है प्लानिंग?

Illegal Indians in America: अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासी भारतीयों की वापसी शुरू हो गई है। खुद अमेरिकन गवर्नमेंट उन्हें वतन वापस भेज रही है। ऑफिशियली डिपोर्ट कर रही है। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

Indian Immigrants in America
Illegal Indian Immigrants Deportion: अमेरिका ने अवैध अप्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट करना शुरू कर दिया है। अप्रवासियों को लेकर अमेरिका का मिलिट्री एयरक्राफ्ट C-17 रवाना हो गया है, जो आज भारत पहुंच सकता है। नाम न बताने की शर्त पर अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि और बताया कि सोमवार को एयरक्राफ्ट भारतीयों को लेकर रवाना हुआ, जो 24 घंटे बाद आज भारत में लैंड कर सकता है। हालांकि फ्लाइट में कितने पैसेंजर हैं, यह जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रॉयटर्स ने भी अवैध अप्रवासी भारतीयों की वतन वापसी की पुष्टि कर दी है।  

अमेरिकन पुलिस ने हिरासत में लिए 1700 भारतीय

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप से अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को बाहर करने का फैसला लिया, चाहे वे किसी भी देश के हों। ट्रंप के आदेश के बाद इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इन्फोर्समेंट (ICE) ने अमेरिका में रह रहे 15 लाख अवैध अप्रवासियों की सूची बनाई। इनमें 18000 भारतीय भी शामिल हैं। राष्ट्रपति का आदेश जारी होने के बाद 1700 अवैध अप्रवासी भारतीय अमेरिकन पुलिस ने हिरासत में लिए। अमेरिकन गवर्नमेंट की इमिग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट टीम ने 12 स्टेट्स में छापे मारे और यह कार्रवाई ज्यादातर रिपब्लिकन राज्यों में हुई। वहीं अमेरिका की सरकार अब तक 6 एयरक्राफ्ट भरकर अवैध अप्रवासियों को उनके वतन भेज चुकी है। 4 एयरक्राफ्ट ग्वाटेमाला में लैंड कर पाए। कोलंबिया ने US एयक्राफ्ट को लैंड करने की परमिशन नहीं दी, बल्कि अपने लोगों को लेने के लिए अपना विमान अमेरिका भेज दिया।

करीब सवा 7 लाख भारतीय अमेरिका में रहते

रिपोर्ट के अनुसार, प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़े सामने आए, जिनके अनुसार, करीब 7.25 लाख अवैध भारतीय अप्रवासी अमेरिका में रहते हैं। मैक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अमेरिका में किसी देश के सबसे ज्यादा अप्रवासी रहते हैं। भारत ने भी अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी में मदद करने की प्रतिबद्धता जताई थी।


Topics:

---विज्ञापन---