UP Investors Summit: प्रधानमंत्री मोदी बोले- उत्तर प्रदेश का सांसद होने के नाते मैं इन्वेस्टर्स का स्वागत करता हूं
UP Investors Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट में शुक्रवार को कहा कि मैं पीएम के साथ यूपी का सांसद भी हूं। इस नाते मैं उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स का खुले दिल से स्वागत करता हूं। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक विशेष स्नेह है और यूपी के लोगों के प्रति मेरी एक विशेष जिम्मेदारी भी है। मैं आप सभी निवेशकों का यूपी में स्वागत करता हूं, यहां आने के लिए धन्यवाद करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग कहते थे कि यूपी का विकास मुश्किल है और कानून व्यवस्था नहीं सुधर सकती। यूपी घोटालों के लिए जाना जाता था और यूपी से किसी को कोई उम्मीद नहीं थी। हालांकि महज 5-6 साल में ही यूपी ने अपना नाम कर लिया है। अब यूपी सुशासन, शांति और स्थिरता के लिए जाना जाता है।
प्रधानमंत्री बोले- गुड गवर्नेंस से हो रही अब यूपी की पहचान
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय पर यूपी बीमारू राज्य कहलाता था, हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। अब यूपी अपनी गुड गवर्नेंस के लिए पहचाना जा रहा है।
पीएम ने कहा कि बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जाएगा, जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ यूपी में सरकारी सोच और अप्रोच में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस को लेकर सार्थक बदलाव आया है। आज यूपी एक आशा... एक उम्मीद बन चुका है।
भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी: पीएम मोदी
आज दुनिया की हर विश्वसनीय आवाज यह मानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है भारतीयों का खुद पर बढ़ता भरोसा। आज भारत का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास होते देखना चाहता है, वो अब भारत को जल्द से जल्द विकसित होते देखना चाहता है। ये जन आशाएं ही विकास के कार्यों में गति ला रही हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है। हमने दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म किया है और आज भारत सही मायनों में स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल पड़ा है।
और पढ़िए – केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, थाइलैंड समेत इन देशों से आने वाले यात्रियों को नहीं भरना होगा ये फॉर्म
पीएम बोले- इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार रिकार्ड खर्च कर रही है
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हम हर साल इसको बढ़ा रहे हैं। ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उस पर मैं आपको विशेष रूप से आमंत्रित करता हूं। इस वर्ष बजट में हमने 35 हजार करोड़ रुपये सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं। यह दिखाता है कि हमारा इरादा क्या है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के कुल मोबाइल उत्पादन में से 60 फीसदी से अधिक यूपी में होता है। देश के दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक यूपी में है। यहां फिशरी, डेयरी और फूड प्रोसेसिंग को लेकर भी अनंत संभावनाएं हैं। आज सरकार का यह प्रयास है कि इनपुट से लेकर पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट तक एक आधुनिक व्यवस्था किसानों के लिए बने।
प्रधानमंत्री बोले- छोटे किसानों पर हमारा फोकस है
पीएम ने कहा कि आज हमारा फोकस छोटे किसानों को ज्यादा साधन देने और उनकी इनपुट कॉस्ट घटाने पर है, इसलिए हम जैविक खेती को निरंतर प्रोत्साहन दे रहे हैं। एक नया अभियान मिलेट्स को लेकर भी शुरू किया गया है। विश्व बाजार में मोटे अनाज की पहचान बने, इसके लिए हमने इसको 'श्री अन्न' का नाम दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह एक सुपर फूड है। एक तरफ जहां हम किसानों को मोटे अनाज के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके लिए ग्लोबल मार्किट भी तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत राज्य के 16 लाख से अधिक युवाओं को अलग-अलग स्किल के साथ तैयार किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा- यूपी आने वाले निवेशकों को मिलेगा युवाओं का साथ
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आने वाले निवेशकों को प्रतिभाशाली और skilled युवाओं का एक बड़ा पूल मिलने जा रहा है। देश के स्टार्ट-अप आंदोलन में भी यूपी की भूमिका लगातार बढ़ रही है। भारत के उज्ज्वल भविष्य में दुनिया के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी निहित है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.