TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

UP-बिहार समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, Delhi-NCR से रूठा मानसून, पढ़ें IMD का अपडेट

IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सात दिनों तक भारी बारिश के बाद मानसून रूठ गया है। वहीं यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल।

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
UP Bihar Rain Alert: देश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने रविवार 18 अगस्त को यूपी, एमपी, राजस्थान समेत 19 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी दिल्ली में भी पिछले 7 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण उमस से भी राहत मिली है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि इस दौरान बादल छाए रहेंगे। राजधानी में 23 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है।

पूर्वी यूपी में येलो अलर्ट जारी

पंजाब और हरियाणा मे भी आज का मौसम दिल्ली जैसा ही रहने वाला है। यहां भी बारिश को लेकर अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 अगस्त को इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यूपी के कई क्षेत्रों में आज बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं कई इलाके ऐसे हैं जहां मौसम साफ रह सकता है। पश्चिम यूपी में आज बारिश नहीं होगी लेकिन पूर्वी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजस्थान में भी मौसम साफ रहेगा। प्रदेश में 21 अगस्त तक बारिश की संभावना नहीं है। यूपी में शनिवार को 2 सगे भाई यमुना नदी में बह गए। गोताखोरों ने दोनों के शव बरामद किए हैं।

एमपी-बिहार में भारी बारिश

बात करें एमपी और बिहार की तो यहां पर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। एमपी में आज इंदौर, गुना, भोपाल, ग्वालियर, दतिया, छिंदवाड़ा समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती हैं। वहीं बिहार के कइ्र्र जिलों में भी आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार के औरंगाबाद, बेगुसराय, बोधगया, जमुई, भागलपुर और मधुबनी में बारिश होने की संभावना है।

शिमला में शनिवार को फिर बादल फटा

वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात को एक बार फिर बादल फट गया। इसके कारण कई सड़कें बह गई और कई इलाके जलमग्न हो गए। प्रदेश में नेशनल हाइवे समेत 132 सड़कें फिलहाल बंद हैं। सेब के बागानों को भी अतिवृष्टि के कारण नुकसान पहुंचा है। किन्नौर, शिमला और चंबा में लैंडस्लाइड के कारण कई सड़कें बंद है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 23 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को चंबा, कांगड़ा, मंडी और शिमला में बाढ़ आने की संभावना है। ये भी पढ़ेंः सावधान! 4 दिन बारिश आफत बनी रहेगी! दिल्ली-हिमाचल समेत 22 राज्यों में आज भी बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट

आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, बंगाल, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: CBI ने पूर्व प्रिंसिपल से किए क्या-क्या सवाल? जानें कहां तक पहुंची जांच


Topics:

---विज्ञापन---