TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

उधमपुर में फिल्टर प्लांट से लीक हुई गैस, खाली कराए गए आस-पास के स्कूल

Jammu Kashmir News: उधमपुर जिले के एक फिल्टर प्लांट से सोमवार को गैस लीक होने के बाद आस-पास के स्कूलों को खाली करवा लिया गया है। लीक पर काबू पाने की कोशिश चल रही है। दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस मौके पर मौजूद हैं।

गैस लीक के बाद मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
Udhampur Gas Leak : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एमईएस के फिल्टर प्लांट से गैस लीक होने की खबर सामने आई है। जानकारी मिलते ही आस-पास के स्कूल बंद कर दिए गए और बच्चों को वहां से दूर ले जाया गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और लीक पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार लीक हुई गैस क्लोरीन है। इंजीनियरिंग टीम लीक को ठीक करने के काम में जुटी हुई है। घटना को लेकर फायर एंड इमरजेंसी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर सर्वेश्वर लैंगर ने बताया कि क्लोरीन गैस लीक हुई है। संबंधित इंजीनियरिंग टीम काम कर रही है। अगर क्लाउड बनता है तो उससे निपटने के लिए वॉटर स्प्रे किया जाएगा। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं। आस-पास के इलाके को खाली करवा लिया गया है। एहतियात बरती जा रही है। खबर अपडेट की जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---