Turkey Syria Earthquake Updates: तुर्की-सीरिया में मृतकों और घायलों की संख्या 1 लाख के पार, मदद लेकर सीरिया पहुंची UN की टीम
Turkey Syria Earthquake Updates: तुर्किये और सीरिया में भूकंप से हालात खराब होते जा रहे हैं। तुर्किये में 6 फरवरी को तड़के सुबह भूकंप आया था। दोनों देशों में अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, तुर्किये में 14 हजार 351 लोगों की जान जा चुकी है। घायलों की संख्या 78 हजार के करीब पहुंच गई है। भूकंप से प्रभवित लोगों की मदद के लिए 95 से ज्यादा देश आगे आए हैं।
सीरिया में अब तक 3 हजार 162 लोगाें के मारे जाने की खबर है। भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्किये में दो एनडीआरएफ की टीमें भेजी है। इस बीच भारतीय बचाव दल ने नूरदागी शहर में 6 साल की बच्ची को बचाया है। तुर्किये में भूकंप के साथ मौसम भी साथ नहीं दे रहा है। कई शहरों में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। लोग स्वंय को गर्म रखने के लिए पार्क में रखी बेंचों को जला रहे हैं।
और पढ़िए – जोधपुर में जिम्नास्ट प्लेयर 18वें फ्लोर से नीचे गिरी, सिर फटने से मौत, आया दर्दनाक CCTV
फोटो से समझिए, वहां के हालात
भूकंप के बाद पहली बार मदद लेकर सीरिया पहुंची UN की टीम
राहत सामग्री लेकर यूएन की रेस्क्यू टीम पहली बार गुरुवार को सीरिया पहुंची। 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद सड़कें बंद होने के कारण यूएन की टीम यहां नहीं पहुंच पाई थी। UN का कहना कि बर्फबारी और बारिश के कारण भूकंप से प्रभावित दोनों ही देशों में बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। इमरजेंसी सर्विसेज की टीमों को रेस्क्यू में काफी दिक्कत हो रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.