Turkey Earthquake Updates: ताजा झटके से कांपा तुर्की, कहारनमारास में 7.6 तीव्रता का आया भूंकप
Turkey Earthquake Updates: काउंटी के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) ने बाताया है कि आज सुबह आए घातक भूकंप के बाद मध्य तुर्की के कहारनमारास प्रांत में 7.6 तीव्रता का नया भूकंप आया है जिसमें कम से कम 912 लोग मारे गए और 5,000 से अधिक घायल हो गए।
एजेंसी ने कहा कि भूकंप कहारनमारास के एल्बिस्तान जिले में केंद्रित था। बचाव दल इलाके में पहुंच गया। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान जारी है। भूकंप के दौरान कम से कम 6 बार झटके झटके लगे हैं।
और पढ़िए –Turkey Earthquake: मलबे में दबी कई जिंदगियां, फोटोज में देखें भयानक मंजर
तुर्की और सीरिया को मिलाकर मरने वालों की संख्या 1300 हो गई है। सबसे ज्यादा तबाही एपिसेंटर तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में देखी जा रही है। तुर्किये की सबसे बड़ी न्यूज वेबसाइट ‘अल सबाह’ के मुताबिक, देश में अब तक 912 लोगों की जान चली गई है। 5385 लोगों के घायल होने की खबर है। सीरिया में 386 लोग मारे गए और 639 जख्मी हैं। दोनों देशों में मरने वालों की कुल संख्या करीब 1300 बताई गई है। लेबनान और इजराइल में भूंकप के झटके लगे हैं लेकिन किसी की मरने की खबर नहीं है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.