Company Register Process: बेंगलुरु की एक कंपनी के संस्थापक स्टार्ट अप हब के सिस्टम से काफी नाराज दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी शेयर करते हुए लिखा कि अब अमेरिका लौटने का समय आ गया है। दरअसल, कारोबारी बृज सिंह पिछले 60 दिनों से अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराने में जुटे थे। लेकिन जब दो महीने में भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ थो उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर की।
बृज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे भारत और बेंगलुरु से प्यार है, लेकिन मैंने पिछले तीन दिनों में शहर के बे एरिया में जितना सीखा है, उससे कहीं अधिक पिछले एक महीने में घर पर सीख गया हूं। भारत में एक कंपनी को पंजीकृत करने का प्रयास करने में 2 महीने लग गए और यह अभी भी पूरा नहीं हुआ है। शायद मेरे लिए अमेरिका वापस जाने का समय आ रहा है और मैं ये भारी मन से कह रहा हूं।
स्टार्ट-अप बेंगलुरु बनता है ऐसा घटनाओं का गवाह
स्टार्ट-अप हब बेंगलुरु अक्सर फंडिंग और कंपनियों की स्थापना पर इस तरह की चर्चाओं का गवाह बनता है। बृज सिंह के ट्वीट पर 5 लाख 78 हजार से ज्यादा व्यूज हैं और ट्वीट को 1,300 से अधिक लाइक मिले। कई इंटरनेट यूजर्स ने सिंह के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा कि यदि आप एलए पहुंचते हैं, तो मैं आपके लिए एक ड्रिंक खरीद कर लाऊं, पाजी।
एक यूजर ने लिखा कि किसी बाज़ार और उसके निर्माताओं से हार मानने की यह एक निचली सीमा है। यहां सब कुछ कठिन है और फिर भी लोग निर्माण कर रहे हैं। इस पर सिंह ने जवाब दिया कि मैं हार नहीं मान रहा हूं, बस तथ्य बता रहा हूं।