Triple murder in Kakinada Andhra Pradesh: आंध्रप्रदेश के काकीनाडा जिले में गुरुवार को दिवाली पर दो गुटों में आपसी झड़प हो गई। जानकारी के अनुसार दो परिवारों के बीच सालों से चली आ रही दुश्मनी के कारण एक ही परिवार के तीन पीढ़ी की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार जिले के काजुलुरु मंडल में गुरुवार को दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई।
झड़प के दौरान एक शख्स, उसके बेटे और पोते की हत्या कर दी गई। मृतकों के शव काजुलुरु गांव में खून से लथपथ बरामद किए गए। उनके सिर कुचले हुए थे और हाथों में धारदार हथियार भी थे। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि ये हत्याएं पुरानी रंजिश और मृतकों की ओर से आरोपी परिवारों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों के कारण हुई।
आपसी रंजिश में गई जान
मृतकों की पहचान बथुला रमेश, बथुला चिन्नी, और बथुला राजू के तौर पर हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रामकृष्ण राव ने बताया कि हम सभी एंगल से इसकी जांच कर रहे हैं और प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही थी। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली डबर मर्डर केस का मास्टरमाइंड कौन? पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। लोगों ने खुद को घर में बंद कर लिया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था संभाल ली।