TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

राज्यसभा में सभापति पर चीख पड़े Derek O’Brien, पूरे सत्र के लिए सस्पेंड, देखें VIDEO

Parliament Monsoon Session: तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को पूरे मॉनसून सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली सेवा विधेयक पर बहस के दौरान डेरेक ओ’ब्रायन सदन में चीखने लगे थे। सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोका तो डेरेक उन पर भी चीख पड़े। सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की […]

Derek O'Brien
Parliament Monsoon Session: तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को पूरे मॉनसून सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली सेवा विधेयक पर बहस के दौरान डेरेक ओ'ब्रायन सदन में चीखने लगे थे। सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोका तो डेरेक उन पर भी चीख पड़े। सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति का आदेश न मानने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए उनके निलंबन का प्रस्ताव पेश किया था। सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को घोषणा की कि तृणमूल के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को उनके गलत व्यवहार सभापति के निर्देशों को मानने के लिए शेष मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है।

क्यों आया सभापति को गुस्सा?

दरअसल, सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पर बहस चल रही थी। सदन में बोलने के लिए सांसद डेरेक उठे। उन्होंने दिल्ली सर्विस बिल पर लंबा चौड़ा भाषण दिया और केंद्र सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। सभापति ने उन्हें समय सीमा के भीतर बोलने के लिए कहा तो डेरेक भड़क उठे। इस पर सभापति नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि यह आपकी आदत बन गई है। आप एक रणनीति के तहत ऐसा कर रहे हैं। आपको लगता है कि आप अपना प्रचार कर आनंद हासिल कर लेंगे। आपने इस सदन को बर्बाद कर दिया। बैठ जाइए।

जानबूझकर डेरेक ने किया हंगामा

धनखड़ ने सांसद डेरेक से कहा कि आपका आचरण अपमानजनक था, यह आपके पद को सूट नहीं करता है। आपने सदन की मर्यादा को तोड़ा है। आपने जानबूझकर ऐसा किया है। डेरेक ओ'ब्रायन का निलंबन उस दिन हुआ है, जब संसद में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने वाला है। लोकसभा में प्रस्ताव पर बहस होगी। बुधवार या गुरुवार को अविश्वास मत पर वोटिंग हो सकती है। इससे पहले राज्यसभा से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और लोकसभा से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू को पूरे सत्र से सस्पेंड किया जा चुका है। यह भी पढ़ें: पत्नी को नहीं पसंद था पति का काला रंग, हाईकोर्ट में शुरू हुई जंग, जानें फिर क्या हुआ?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.