TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बड़ा झटका! ट्रेन का सफर महंगा हुआ, जानें आज से टिकट के लिए कितने पैसे देने पड़ेंगे?

Train Fair Hike News: ट्रेन की टिकटों का रेट आज एक जुलाई 2025 से बढ़ गया है। इसलिए आज से लोगों को ट्रेन में सफर करने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। रेलवे बोर्ड का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार ने पास कर दिया, जो आज से लागू भी कर दिया गया है।

5 साल बाद ट्रेन की टिकटों का रेट रेलवे ने बढ़ाया है।
Train Fair Hike 1 July 2025: ट्रेन में सफर करने वाले लाखों लोगों को आज रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। आज एक जुलाई 2025 से ट्रेन में सफर करना महंगा हो गया है। जी हां, आज से ट्रेन की टिकट के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। किराया लंबी दूरी वाली ट्रेनों का बढ़ाया गया है। मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में सफर करने पर लोगों को 2 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा देने हेंगे। रेलवे बोर्ड ने किराया बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को दिया था, जो मंजूर हो गया और आज से लागू भी हो गया। महीने और 3 महीने का कार्ड बनवाने वालों के लिए रेट वही रहेगा। 500 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया पुराना ही रहेगा। 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी का सफर करने पर नया और बढ़ाया हुआ किराया देना होगा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन एसी क्लास में सफर करने के लिए एक पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा किराया लगेगा। यह भी पढ़ें:LPG Price: सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें आज से दिल्ली-नोएडा में कितने रुपये में मिलेगा?

किन ट्रेनों में लागू होगा बढ़ा हुआ किराया?

रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, रेलवे की ओर से मीडिया से जरिए, रेलवे स्टेशनों पर घोषणा करके और नोटिस चस्पा करके किराया बढ़ने की सूचना लोगों को दी जाएगी। रेलवे स्टेशनों पर नए फेयर की लिस्ट भी जल्दी ही लगा दी जाएगी। नया किराया जनरल, स्लीपर, फ‌र्स्ट क्लास और AC ट्रेनों पर लागू होगा। बढ़ा हुआ किराया शताब्दी ट्रेन, राजधानी एक्सप्रेस, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच और AC विस्टाडोम ट्रेनों में सफर करने पर देना होगा। रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और GST में बदलाव नहीं हुआ है। किराया भी राउंडिंग ऑफ में ही लिया जाएगा। जैसे अगर टिकट का रेट 5 रुपये 4 पैसे हैं तो 6 रुपये वसूले जाएंगे। पहले से बुक टिकटों पर भी बढ़ा हुआ किराया लागू नहीं होगा। जो टिकट एक जुलाई के बाद बुक होगी, उसके लिए नया किराया देना होगा। यह भी पढ़ें:दुनियाभर में मची उथल-पुथल के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति कैसी है‌? वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया

आज से ट्रेन से जुड़े यह नियम भी बदले

बता दें आज से तत्काल टिकटों की बुकिंग का नियम भी बदला है। आज से तत्काल टिकट आधार कार्ड से वेरिफाइड बैंक अकाउंट अनिवार्य होगा। आज से रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट का समय भी बदल दिया है। अब रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के रवाना होने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अगर ट्रेन दोपहर 2 बजे जानी है तो चार्ट एक दिन पहले रात के 9 बजे तैयार कर दिया जाएगा। आज से नया पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम भी लागू होगा, जो रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) द्वारा बनाया गया है। इस सिस्टम के लागू होने से अब एक मिनट में 1.5 लाख से अधिक टिकट बुक किए जा सकेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---