Train Accident in Assam: पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे अचानक हाथियों का झुंड आ गया और उनसे टक्कर होने के बाद ट्रेन डिरेल हो गई. ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. वहीं ट्रेन की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत हो गई है. हादसा गुवाहाटी से 126 किलोमीटर दूर होजई जिले हुआ है. ट्रेन डिरेल होने से जहां जानवरों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं यात्रियों में भी चीख पुकार मच गई थी.
डायवर्ट किया गया है कई ट्रेनों का रूट
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसा अलसुबह करीब 2 बजकर 17 मिनट पर हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, RPF, फॉरेस्ट ऑफिसर और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले में एक्शन लेते हुए सबसे पहले रूट से गुजरने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया. ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, लेकिन किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यात्रियों में डर का माहौल बना हुआ है और वे अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं.
---विज्ञापन---
वनकर्मियों ने हाथियों को कंट्रोल किया
नागांव डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सुभाष कदम ने बताया कि हादसा होजई जिले के चांगजुरई इलाके में हुआ. मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को हाथियों को कंट्रोल करने को कहा और उन्हें जंगल में भिजवाया. मारे गए हाथियों के शव रेस्क्यू कर लिए गए हैं. हाथियों के जाने के बाद यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया, क्योंकि उन्हें अपने साथियों की मौत होने जाने के बाद हाथियों के आक्रामक होने का खतरा था. यात्रियों ने बताया कि उन्हें अचानक झटका लगा और फिर पूरी ट्रेन डगमगाने लगी, जिससे सब डर गए.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सुपरफास्ट ट्रेन की फाटक पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार टक्कर, यात्रियों में फैली दहशत
मिजोरम से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद जमुनामुख-कम्पुर सेक्शन से गुजरने वाली अपलाइन की ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. पटरी की मरममत का काम भी शुरू कर दिया गया है. सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम में आइजोल के सैरांग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी और दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल तक ट्रेन को जाना था, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार होने से ट्रेन अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई. यात्रियों को वैकल्पिक इंतजाम करके उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है.