Today Headlines, 29 April 2023: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन का शनिवार को सातवां दिन है। पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी...
आज की बड़ी खबरें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट में शनिवार को सुनवाई होगी। मोदी उपनाम से जुड़ी टिप्पणी मामले में निचली अदालत ने उनकी सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।
बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ शनिवार को गाजीपुर के एमपीएमएलए कोर्ट में गैंगस्टर मामले में फैसला आ सकता है।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कर्नाटक में रोड शो और तीन सभाओं को संबोधित करेंगे।
वाराणसी में शनिवार को तेलुगु समागम का आयोजन होगा। पीएम मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
श्रद्धा मर्डर केस में शनिवार को साकेत कोर्ट में आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप तय होंगे।
शानदार गुंबदों, बेहतरीन मेहराबों और जालीदार छज्जों से सजे लाल किले की 29 अप्रैल को नींव पड़ी थी। साल 1639 था। पांचवे मुगल बादशाह शाहजहां ने दिल्ली में इस ऐतिहासिक इमारत की नींव रखी थी। 2007 में युनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल के रूप में चुना। हर साल 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री को राष्ट्र को संबोधित इसी लाल किले से करते हैं।