Today Headlines, 28 March 2023: माफिया अतीक की कोर्ट में पेशी, आज अग्निवीरों के पहले बैच की होगी पासिंग आउट परेड
Atiq Ahmed
Today Headlines, 28 March 2023: आज का दिन बेहद खास है। एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना होगी। आसमान में पश्चिम दिशा की तरफ 5 ग्रह एक सीधी रेखा में नजर आएंगे। बुध, बृहस्पति, शुक्र, यूरेनस और मंगल मोती की माला की तरह दिखेंगे। फिलहाल आइए जानते हैं आज किन-किन खबरों पर लोगों की नजरें रहने वाली हैं...
आज की बड़ी खबरें
माफिया अतीक अहमद की 28 मार्च को प्रयागराज की कोर्ट में पेशी है। वह 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में आरोपी है।
पीएम मोदी 28 मार्च को दिल्ली में भाजपा के आवासीय परिसर और सभागार का उद्घाटन करेंगे।
कांग्रेस अडानी समूह मामले में 28 और 29 मार्च को देश के 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड 28 मार्च को INS चिल्का में होगी। प्रशिक्षओं को समुद्री ट्रेनिंग के सीमावर्ती युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 28 मार्च को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे। वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
आज का इतिहास
आज का इतिहास खेल जगत की दो बड़ी घटनाओं के नाम है। 28 मार्च वह तारीख थी, जब कपिल देव का एक रिकॉर्ड टूटा था। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कोर्टनी वाल्श ने 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में अपना 435 वां जोड़कर कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा था।
वहीं, 28 मार्च 2015 को साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन प्रतियोगिता के दौरान विश्व बैडमिंटन वरीयता क्रम में दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.