News 24 Live Updates: 200 करोड़ के ड्रग्स केस में लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में किया पेश
News 24 Live Updates: नूंह में एक बार फिर विश्व हिंदू परिषद ने यात्रा की तैयारी की है। हालांकि प्रशासन ने इस बार यात्रा की अनुमति नहीं दी है। इसके बावजूद संगठन का कहना है कि वे यात्रा निकालेंगे। इसे लेकर नूंह को छावनी में तब्दील किया गया है। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी...
News 24 Live Updates...
- 200 करोड़ के ड्रग केस में शामिल लॉरेंस बिश्नोई को आज नलियां कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के बाद नलियां कोर्ट ने लॉरेंस को जेल भेजने का आदेश दिया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाने का आरोप है। बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच आज उसे साबरमती जेल (अहमदाबाद) ले जाया गया।
- बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जितने पर उनके पिता सतीश कुमार ने कहा कि यह हमारे परिवार, हमारे गांव और पूरे देश के लिए एक स्वर्णिम क्षण है। यह देश के लिए खुशी का पल है।
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी।
- नूंह में धार्मिक यात्रा को लेकर तनाव, धारा 144 लागू; पुलिस ने शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी है...इंटरनेट सेवा निलंबित है...जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है...जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट (सोशल मीडिया) ब्लॉक कर दिए जाएंगे।
- नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी गई है। जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। नूंह के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने कहा कि जिले के सभी स्कूल और बैंक बंद हैं। साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर में 26 वीं पश्चिम जोनल काउंसिल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
- Rozgar Mela के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी 28 अगस्त को पंजाब के जालंधर सहित 45 जगहों पर नियुक्ति पत्र बांटेंगे।
- सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं सालाना आम बैठक (AGM) भी होने जा रही है। रिलायंस की ओर से सालाना आम बैठक के बाद कुछ बड़ी घोषणाएं की जाती हैं। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि मुकेश अंबानी इस बैठक में कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।
- चंद्रयान-3 को लेकर भी अहम दिन होगा। इसरो कुछ नई जानकारियां साझा कर सकता है।
देश-दुनिया में आज का इतिहास
देश-दुनिया के इतिहास में 28 अगस्त का दिन महत्वपूर्ण है। 28 अगस्त 2011 को ही दिल्ली के रामलीला मैदान में 'जन लोकपाल बिल' के लिए उतरे अन्ना हजारे ने 12 दिनों के बाद अपना अनशन तोड़ा था। वहीं अमेरिका की राजनीति में भी यह दिन बेहद अहम दिन है।
28 अगस्त 2008 में अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान किया था। पार्टी ने बराक ओबामा को अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार था जब किसी अश्वेत नागरिक को राष्ट्र की सत्ता संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.