Today Headlines, 23 June 2023: आज पटना में विपक्ष की मेगा बैठक, अमेरिका में दिग्गज कारोबारियों से मिलेंगे पीएम मोदी
Mega Opposition Meet
Today Headlines, 23 June 2023: गर्मी से राहत मिलने वाली खबर है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, भोपाल, रांची में बारिश का अनुमान जताया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। फिलहाल इन खबरों पर आज देश-दुनिया की नजरें रहेंगी...
आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। अंतिम दिन वे दिग्गज कंपनियों के सीईओ-कारोबारियों से मिलेंगे। शाम को प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में जाएंगे।
बिहार के पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की मेगा बैठक है। इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवर को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। वे भगवती नगर में रेली करेंगे।
जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बीजेपी बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी।
आज का इतिहास
साल 1980, तारीख 23 जून। यह वही दिन था, जब देश के पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र संजय गांधी का विमान दुर्घटना में निधन हुआ था। इस दिन सुबह संजय गांधी की विमान उड़ाने की उत्सुकता ही उनकी मौत का कारण बनी थी। विदेश में पढ़ने के दौरान संजय ने विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी, लेकिन वह प्रोफेशनल पायलट नहीं थे। उनकी मौत के बाद गांधी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।
यह भी पढ़ें: Patna Opposition Meet: गिरफ्तारी के डर से साथ आए विपक्षी दल, सुशील मोदी ने का दावा- BJP जीतेगी बिहार की 40 सीटें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.