Today Headlines, 22 June 2023: बॉलीवुड में मोगैंबो के नाम से मशहूर अभिनेता अमरीश पुरी को उनकी अदायगी के लिए भुलाया नहीं जा सकता है। लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले अमरीश पुरी का आज बर्थडे है। उनका असली नाम अमरीश लाल पुरी था। उनका जन्म 22 जून 1932 में नवांशहर में हुआ था। उन्होंने 450 से ज्यादा फिल्मों में दमदार भूमिका निभाई। 12 जनवरी 2005 में उनकी मुंबई में मौत हुई थी। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी...
आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। गुरुवार को पीएम का व्हाइट हाउस में स्वागत होगा। उनके सम्मान में डिनर रखा गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा और सलाहकार अमित खरे की अगुवाई में पीएमओ की टीम गुरुवार को केदारनाथ धाम के पुर्ननिर्माण कार्यों की समीक्षा करेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वे एमपी के बालाघाट में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुरुवार को पटना पहुंचेंगी। वे लालू यादव से मुलाकात करेंगी।
आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमन गुरुवार को अपना पदभार संभालेंगे।