Today Headlines, 19 May 2023: पीएम मोदी आज से तीन देशों के दौरे पर, ज्ञानवापी प्रकरण में SC में अहम सुनवाई
PM Narendra Modi
Today Headlines, 19 May 2023: आज अखंड सौभाग्य का वट सावित्री व्रत है। यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत में सुहागिन महिलाएं वट सावित्री व्रत रखती हैं। मान्यता है कि इसी दिन सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी। महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। आज दंडाधिकारी देव शनि की जयंती भी है। फिलहाल इन खबरों पर आज देश-दुनिया की नजरें रहेंगी...
आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी शुक्रवार से 24 मई तक विदेश दौरे पर रहेंगे। वे सबसे पहले जापान फिर पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ शुक्रवार को लखीमपुर के छात्र नेता प्रभात गुप्ता हत्याकांड में फैसला सुना सकती है। इस केस में आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी समेत चार लोग हैं।
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी।
पटियाला हाउस कोर्ट में शुक्रवार को ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई होगी।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की शुक्रवार को लाहौर के एंटी टेरेरिज्म कोर्ट में पेशी होनी है।
आज का इतिहास
थर्मामीटर को सब कोई जानता है। हमें बुखार आता है तो डॉक्टर थर्मामीटर के जरिए ही हमारे शरीर का तापमान का मापता है। यह तापमान सेंटीग्रेड में होता है। आज का इतिहास इसी सेंटीग्रेड से जुड़ा है। 1743 में 19 मई को ज्यां पियरे क्रिस्टीन ने सेंटीग्रेढड तापमान पैमाना विकसित किया था।
यह भी पढ़ें: Imran Khan News: पाकिस्तान में इमरान के घर से भाग रहे 8 दबोचे गए, जानें मानवाधिकार आयोग ने क्या कहा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.