Today Headlines, 03 May 2023: आज कर्नाटक में तीन सभाएं करेंगे PM मोदी, MP में डॉक्टर हड़ताल पर
Prime Minister Narendra Modi
Today Headlines, 03 May 2023: उत्तराखंड में बद्रीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा पर तीन मई को रोक लगा दी गई है। किसी भी तीर्थयात्री को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं मिलगी। फिलहाल आज की इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी...
आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी बुधवार को कर्नाटक के मुदाबिदरे, अंकोला और बेलहोंगल में जनसभा करेंगे। 224 सीटों वाले राज्य में 10 मई को वोटिंग होनी है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे। वे डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी के 21वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: Karnataka Election: कलबुर्गी में प्रधानमंत्री का रोड शो, बच्चों के बीच पहुंचे मोदी; पूछा- बड़े होकर क्या बनोगे, PM बनने का मन करता है? मिला ये जवाब
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बुधवार को 18वीं यंग साइंटिस्ट कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नगर निकाय चुनाव के तहत बुधवार को बलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे।
आईपीएल में बुधवार को दो मुकाबले होंगे। पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। यह शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी डॉक्टर बुधवार से बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान ओपीडी, आईपीडी और ऑपरेशन के काम बंद रहेंगे।
बिहार के बाहुबली और हाल ही में जेल से रिहा हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की बुधवार को शादी है। यह शादी देहरादून में होगी।
आज का इतिहास
1939 में तीन मई को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस के भीतर ही फॉरवर्ड ब्लॉक के नाम से अपनी पार्टी की स्थापना की थी। इसके कुछ दिन बाद उन्हें कांग्रेस से निकाल दिया गया था। बाद में फॉरवर्ड ब्लॉक अलग पार्टी बन गई। दूसरे विश्वयुद्ध के शुरू होने से पहले फॉरवर्ड ब्लॉक ने स्वतंत्रता संग्राम को और अधिक तेज करने के लिए जनजागृत्ति शुरू की। इस पार्टी को अब ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के नाम से जाना जाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.