TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

ट्रेन से उतरते ही थके-हारे यात्रियों को मिलेगा फुल बॉडी मसाज, सिर्फ 99 रुपये में, जानें भारत में कहां

चाहे आप दूरदराज के शहरों से पहुंचे हों या अगली ट्रेन का इंतजार कर रहे हों, इस जोन में आरामदायक कुर्सियों पर बैठकर मात्र 99 रुपये का भुगतान कर मसाज सेशन ले सकते हैं.

ट्रेन के लंबे सफर के बाद अक्सर यात्रियों को थकान हो जाती है, जिसकी वजह से उन्हें कई दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भी समस्या से परेशान हैं, तो अब रेलवे एक अच्छी शुरूआत करने जा रहा है. ट्रेन से उतरते ही थके-हारे यात्रियों को अब स्टेशन पर ही सिर्फ 99 रुपये में फुल बॉडी मसाज की सुविधा भी मिलेगी. जी हां, ये सुविधा फिलहाल देश के एक ही स्टेशन पर शुरू की गई है, लेकिन जल्द ही उसे अन्य रेलवे स्टेशनों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

भारत में कहां शुरू हुई ये सुविधा?


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर यात्रियों के लिए अनोखी सुविधा शुरू की है, जहां ट्रेन से उतरते ही सिर्फ 99 रुपये में फुल बॉडी मसाज उपलब्ध कराया जा रहा है. लंबी दूरी की थकान से जूझते यात्रियों को अब तुरंत राहत मिलेगी, क्योंकि यहां लगे हाई-टेक मसाज चेयर्स कुछ ही मिनटों में पीठ दर्द, मांसपेशियों की जकड़न और तनाव को दूर कर देते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IRCTC का मास्टर प्लान! रेल टिकट के लिए स्‍टेशन के चक्कर से मुक्ति, पड़ोस की दुकान से हो जाएगा काम

---विज्ञापन---

यात्रियों के लिए 'वरदान' ये कदम


मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने बताया कि 'क्विक रेस्ट' कंपनी के सहयोग से यह रिलैक्स जोन स्थापित किया गया है, जो पूरी तरह स्वच्छ, सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करता है. ट्रेन यात्रा की लंबाई को देखते हुए यह कदम यात्रियों के लिए वरदान साबित हो सकता है. चाहे आप दूरदराज के शहरों से मुंबई पहुंचे हों या अगली ट्रेन का इंतजार कर रहे हों, इस जोन में आरामदायक कुर्सियों पर बैठकर मात्र 99 रुपये का भुगतान कर मसाज सेशन ले सकते हैं.

अधिकारियों के अनुसार, सुविधा की शुरुआत सीएसएमटी से हुई है, लेकिन इसकी सफलता पर अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी इसे विस्तार दिया जाएगा. स्टेशन पर व्यस्तता के बीच यह व्यवस्था न केवल आराम देगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को मजबूत करेगी.


Topics:

---विज्ञापन---