Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने कथित तौर पर राजपोरा इलाके में सुरक्षाकर्मियों का हथियार छीन लिया है। रविवार नए साल के पहले दिन दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है। इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, "पुलवामा के राजपोरा इलाके से सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीनने की घटना की सूचना मिली है।"
पुलिस अधिकारियों ने कहा मामले की जांच की जा रही है। हथियार की डिटेल ली गई है। आतंकी के चेहरे-मोहरे का पता लगा जांच अभियान चलाया जा रहा है। उम्मीद है जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा। बता दें नव वर्ष के चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सख्त है। नए साल पर आतंकी किसी वारदात को अंजाम न दे सके इसके लिए बॉर्डर एरिया में सेना द्वारा गश्त दी जा रही है।