संसद पर हुए हमले की 22वीं बरसी आज, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Terror attack on Parliament on this day: संसद परिसर में हुए हमले की आज 22वीं, बरसी है। 22 साल पहले, आज ही के दिन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद संगठनों के पांच हथियारों से लैस आतंकवादियों ने संसद परिसर पर हमला कर नौ लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले में शहीद हुए लोगों को याद करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।
आज ही के दिन हुआ था हमला
आज ही के दिन वर्ष 2001 में, देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व को खत्म करने और हमारे लोकतंत्र के मंदिर को नुकसान पहुंचाने की आतंकवादियों की नापाक साजिश को बहादुर सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम कर दिया था। इस हमले में 9 लोगों की जान गई थी। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X पर एक पोस्ट में लिखा है कि उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा, क्योंकि हम आज आतंकवाद (हर जगह मानव जाति के लिए खतरा) को उसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में खत्म करने की अपनी प्रतिज्ञा को दोहराते हैं।
यह भी पढ़ें- Mahadev app मामले में बड़ी कार्रवाई, दुबई में पकड़ा गया रवि उप्पल
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि खतरे के सामने उनका साहस और बलिदान हमारे देश की स्मृति में हमेशा अंकित रहेगा। वीर शहीदों को याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने x पर लिखा कि हम उन बहादुर कर्मियों को याद करते हैं, जिन्होंने 2001 में इस दिन संसद पर हमले के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था। हम उनके अदम्य साहस को नमन करते हैं और हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।
वर्ष 2001 में हुए इस हमले में सुरक्षा बलों ने सभी आतंकियों को मार गिराया था लेकिन, इस दौरान दिल्ली पुलिस के पांच जवान, एक सीआरपीएफ अधिकारी, दो संसद निगरानी एवं वार्ड कर्मचारी और एक माली की जान चली गई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.