Over 100 Crore Assets Found In Raid against Telangana Official : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने तेलंगाना स्टेट रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के सचिव शिव बालकृष्ण के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनकी कथित तौर पर आय से अधिक अर्जित 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सामने आई है।
बालकृष्ण हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के निदेशक भी रह चुके हैं। एसीबी की शुरुआती जांच इस ओर संकेत दे रही है कि शिव बालकृष्ण ने कई रियल स्टेट कंपनियों को परमिट देने के ऐवज में कथित तौर पर करोड़ों रुपये की रिश्वत ली थी।
20 जगहों पर की गई थी छापेमारी
एसीबी ने पूरे राज्य में कई स्थानों पर छापेमारी की है। इसमें बालकृष्ण और उनके संबंधियों के घर व कार्यालय भी शामिल रहे। छापेमारी की शुरुआत बुधवार की सुबह 5 बजे हुई थी। अभियान में करीब 20 जगहों पर एसीबी अधिकारियों ने तलाशी ली थी।