Telangana Man Marries Transgender: देश में समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट के निर्णय के बाद अब समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता नहीं दी जाएगी। इस बीच तेलंगाना में एक अलग मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक लड़के ने प्यार के लिए समाज का बंधन तोड़ डाला। शख्स को एक ट्रांसजेंडर से प्यार हो गया। जब ये प्यार परवान चढ़ा तो दोनों शादी करने का फैसला ले लिया। हालांकि अब कपल पुलिस से सुरक्षा मांग रहा है।
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के खम्मम के रहने वाले गणेश ने आंध्र प्रदेश के नंदीगामा की ट्रांसजेंडर दीपू से शादी कर ली है। लगभग एक साल पहले इस कपल को प्यार हो गया था। हैदराबाद में दोनों की मुलाकात होने लगीं, फिर कपल ने शादी करने का फैसला लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गणेश और दीपू ने सुरक्षा की मांग के लिए हाल ही में पुलिस से संपर्क किया है। कपल का कहना है कि दोनों के परिवारजन इस शादी के विरोध में हैं। इस तरह उनकी जान को खतरा भी है।
इससे पहले तेलंगाना में इसी तरह का एक और मामला सामने आया था। वीणावंका की रहने वाली ट्रांसजेंडर दिव्या ने हर्षद जगितियाल से शादी की थी। हर्षद की मुलाकात दिव्या से पांच साल पहले जगितियाल में हुई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था।
ये भी पढ़ें: ‘कहीं ये पोर्न साइट तो नहीं देख रहा…’; अमेरिकी स्पीकर माइक जॉनसन करते हैं बेटे की निगरानी, लाडला भी कुछ कम नहीं