Education minister escort incharge committed suicide: रविवार को तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सबिता इंदिरा रेड्डी की पुलिस एस्कॉर्ट के प्रभारी का शव हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में पाया गया। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची हैदराबाद सिटी पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 60 वर्षीय मोहम्मद फजल अली के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: स्कूली बच्चों को स्टंट करते देख भड़कीं भाजपा नेत्री, बस से उतार एक-एक को जड़े थप्पड़, Video
पारिवारिक औऱ आर्थिक समस्याओं के चलते की आत्महत्या
आपको बताते चलें कि यह पूरी घटना रविवार सुबह 7 बजे की है, जब हैदराबाद सिटी पुलिस को वेस्ट ज़ोन में युवक की ओर से आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। मामले की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे वेस्ट ज़ोन डीसीपी डी जोएल डेविस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या के पीछे मृतक की आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं का कारण निकल कर सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी में इन जिलों पर हर वक्त मंडराता है भूकंप का खतरा! BHU प्रोफेसर ने सतर्क रहने की दी हिदायत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद होगी कार्रवाई
इस घटना को लेकर वेस्ट ज़ोन डीसीपी डी जोएल डेविस ने बताया कि तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के एस्कॉर्ट्स प्रभारी के रूप में काम करने वाले एक 60 वर्षीय मोहम्मद फज़ल अली की कथित तौर पर आत्महत्या से मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस मामले में पुलिस की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।