TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Chunav Result: पहले घंटे में ही बीजेपी ने मानी हार! BJP सांसद ने कांग्रेस के पक्ष में कही ये बात

Telangana Chunav Result live updates in Hindi: तेलंगाना में कांग्रेस ने कमाल कर दिया है। बीआरएस पिछड़ चुकी है और ऐसा लग रहा है कि बीजेपी ने पहले ही घंटे में हार मान ली है। बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को लेकर यह बयान दिया है।

Telangana Assembly Election Result 2023
Telangana Chunav Result live updates in Hindi: तेलंगाना में नया इत‍िहास रचता दिख रहा है। कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। खबर लिखे जाने तक कांग्रेस 119 में से 77 सीटों पर आगे चल रही थी। जबकि बीआरएस 35 तक ही पहुंच पाई है। बीजेपी महज 2 ही सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बीच ऐसा लग रहा है कि बीजेपी ने कांग्रेस से हार मान ली है। बीजेपी सांसद के लक्ष्‍मण ने कांग्रेस की जीत को स्‍वीकारते हुए कहा है कि बीजेपी राज्‍य में अहम भूमिका निभाएगी। के. लक्ष्‍मण ने कहा है कि तेलंगाना में लोग बदलाव चाहते हैं। बीआरएस के भ्रष्‍टाचार, वंशवाद की राजनीत‍ि और अपनों को लाभ पहुंचाने की राजनीत‍ि तीन मुद्दे रहे, जिससे लोगों ने यह फैसला लिया है। कांग्रेस कई सीटों पर बढ़त बना ली है, लेकिन मेरा मानना है कि बीजेपी राज्‍य में अहम भूमिका अदा करेगी।


Topics:

---विज्ञापन---