Telangana Cabinet Expansion: तेलंगाना में रेवंत रेड्डी की सरकार बनने के बाद पहला कैबिनेट विस्तार हुआ है। पिछले काफी समय से कैबिनेट विस्तार को लेकर खबरें आ रही थीं। आखिरकार कई महीनों से लंबित मंत्रिमंडल विस्तार अब पूरा हो गया है। राज्य सरकार हाई कमान ने रविवार को लंबे मंथन के बाद राजभवन में 3 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में चेनूर से विधायक विवेक वेंकटस्वामी, धर्मपुरी से विधायक अडलुरी लक्ष्मण और मक्तल से विधायक वाकीति श्रीहरि शामिल हुए हैं। इसके अलावा डोर्नाकल से विधायक जातोथ रामचंद्रू नायक को विधानसभा डिप्टी स्पीकर बनाया गया है।
तेलंगाना मंत्रिमंडल की संख्या
बता दें कि साल 2023 में बनी रेवंत रेड्डी सरकार का यह पहला कैबिनेट विस्तार है। राजभवन में सीएम रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने 3 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही तेलंगाना मंत्रिमंडल की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। हालांकि अभी भी 2 मंत्री पद खाली हैं। इस विस्तार के दौरान राज्य सरकार ने जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की है।
यह भी पढे़ं: Ghaziabad News: पहले फायरिंग फिर रेस्टोरेंट में जमकर चले लाठी-डंडे, CCTV फुटेज वायरल
जातीय समीकरण को साधने की कोशिश
मालूम हो कि विवेक वेंकटस्वामी ‘माला’ अनुसूचित जाति से आते हैं। वहीं, अडलुरी लक्ष्मण ‘मादिगा’ अनुसूचित जाति से हैं और वाकीति श्रीहरि पिछड़े वर्ग के मुदिराज समुदाय से हैं। इसके अलावा रामचंद्र नायक अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखते हैं। दिसंबर 2023 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही 6 मंत्री पद खाली थे। कुल 17 में से 11 मंत्रियों को शुरुआत में ही पद दिया गया था, जबकि बाकी के पदों के लिए जोरदार खींचतान और लॉबिंग जारी थी।