समानता के विरुद्ध है सनातन धर्म
तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर यह आपत्तिजन बयान शनिवार को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में दिया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म दरअसल सामाजिक न्याय और समानता के विरुद्ध है।डेंगू की तरह मिटाना है...
वह यहीं पर नहीं रुके उन्होंने यहां तक कहा कि हम डेंगू और मच्छर के साथ मलेरिया और कोरोना का विरोध नहीं कर सकते हैं। ऐसे में कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है और उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हमें डेंगू और मलेरिया की तरह ही समानत धर्म को भी मिटाना है। वहीं, उदयनिधि के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि उदयनिधि ने यह आपत्तिजनक बयान देकर देश की 80 प्रतिशत जनसंख्या के नरसंहार का आह्वान किया है।उन्होंने INDIA गठबंधन को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि तमिलनाडु द्रमुक विपक्षी गुट का एक प्रमुख सदस्य और कांग्रेस का दीर्घकालिक सहयोगी है। क्या मुंबई बैठक में इसी पर सहमति बनी थी?
युवतियों-महिलाओं के लिए मुसीबत बना यह डिवाइस, रहें अलर्ट वरना जिंदगी हो सकती है बर्बाद
---विज्ञापन---
गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ विपक्ष ने INDIA गठबंधन बनाया है, जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी के साथ तमिलनाडु में सत्तासीन द्रमुक मुनेन्द्रकड़गम भी शामिल है। INDIA गठबंधन में ढाई दर्जन दल शामिल हैं, जो आगामी लोकसभा चुनाव में साथ लड़ने जा रहे हैं।
---विज्ञापन---