TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर दो बसों की भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, 60 घायल

Tamilnadu Bus Accident: राज्य एक्सप्रेस परिवहन निगम की बस बेंगलुरु से चेन्नई जा रही थी, जो वानीयंबाडी के पास चेट्टियाप्पनूर में अचानक एक प्राइवेट ओमनी बस से टकरा गई।

Tamilnadu Bus Accident: तमिलनाडु के तिरुपत्तूर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं, करीब 60 लोग घायल हुए हैं। शनिवार की तड़के सुबह चेन्नई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा दो बसों की आमने-सामने टक्कर के बाद हुआ है।

दो बसों के बीच टक्कर

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में चेन्नई-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर शनिवार को तड़के सुबह यह घटना हुई है। हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि परिवहन निगम की एक बस और एक ओमनी बस की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। समाचार एजेंसी को एक पुलिस अधिकारी से मिली सूचना के अनुसार, राज्य एक्सप्रेस परिवहन निगम की बस बेंगलुरु से चेन्नई जा रही थी, जो वानीयंबाडी के पास चेट्टियाप्पनूर में अचानक एक प्राइवेट ओमनी बस से टकरा गई। शनिवार की सुबह करीब 4 बजे हुए इस दुर्घटना में एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में दोनों बस चालक भी शामिल हैं।

दोनों बस चालकों की मौत

भाषा के अनुसार, 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी वहीं, एक चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिन लोगों की मौके पर मौत हुई है, उनमें गुडुवनचेरी की रितिका (32), वानीयंबाडी के मोहम्मद फिरोज (37), एसईटीसी बस के ड्राइवर एलुमलाई (47) और चित्तूर के बी अजित (25) शामिल हैं, जबकि ओमनी बस के ड्राइवर एन सैयद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें- भगवान ने नहीं पूरी की मुराद तो भक्त ने मंदिर पर फेंक दिया पेट्रोल बम, चाय की दुकान पर बैठकर की हमले की तैयारी

कैसे हुआ हादसा

इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि एसईटीसी बस डिवाइडर से जाकर टकरा गई, जिससे चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही ओमनी बस में जाकर टक्कर मार दी। दोनों बसों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में घायल लोगों को तिरुपत्तूर जिले के वानीयंबाडी सरकारी अस्पताल और वेल्लोर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।  


Topics:

---विज्ञापन---