Tamil Nadu heavy rains schools colleges shut: मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि आने वाले कुछ दिनों में भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश आएगी। ऐसे में तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है और कई जगहों भूस्खलन की घटनाएं भी हुईं हैं। जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के मुदरै, कोयंबटूर, डिंडीगुल में भारी बारिश हुई है। नीलगिरि और चार तालुकों उधगमंडलम, कुन्नूर, कोठागिरी, कुंडाह में, स्कूलों और कॉलेज की बंद रखने का ऐलान किया गया है।
कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ
मदुरै के कई हिस्सों में भारी वर्षा के बाद जलभराव हो गया है। भारी बारिश को देखते हुए मदुरै जिला कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। वहीं, कोयंबटूर में कुंजप्पा-पनाई के पास सड़क पर भूस्खलन हुआ क्योंकि यहां पर भी भारी बारिश हुई थी। इसके अलावा थूथुकुडी में लगातार बारिश के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव हो गया है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के नवीनतम अवलोकन के अनुसार, चेन्नई और किल कोटागिरी एस्टेट (नीलगिरी जिला) में 23 सेमी वर्षा दर्ज की गई। जहां पिल्लूर बांध मेट्टुपालयम (कोयंबटूर जिला) में 15 सेमी बारिश दर्ज हुई। वहीं मूलाईकराईपेट्टी (तिरुनेलवेली जिला) में 14 सेमी बारिश दर्ज की गई। नाम्बियूर (इरोड जिला) और अविनासी (तिरुप्पुर जिला) में 12 सेमी वर्षा दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें: ग्लोबल वार्मिंग तो बीते जमाने की बात अब उबलने लगी है धरती, 125000 साल में सबसे गर्म रहा 2023 का अक्टूबर
तीन घंटे हल्की बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार शाम तक तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले, नीलगिरी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा, इरोड, तिरुपुर, डिंडीगुल, मदुरै, विरुधुनगर, थूथुकुडी, रामनाथपुरम, शिवगंगा, तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, पुदुक्कोताई, मयिलादुथुराई, सलेम, कुड्डालोर, कृष्णागिरी, तिरुपत्तूर, थेनी, धर्मपुरी जिलों सहित कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। जहां तक चेन्नई और इसके पड़ोसी जिलों चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर का सवाल है, अगले तीन घंटों तक हल्की बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: आंखों में जलन…सांसों में चुभन… दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से जंग जारी, 398 रहा AQI