Tamil Nadu: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ कथित हिंसा और पलायन का मुद्दा अब सियासी हो चुका है। हालांकि तमिलनाडु सरकार और बिहार सरकार ने ऐसी किसी भी हालात से इंकार किया। इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई के खिलाफ हिंसा भड़काने और दो राज्यों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामला दर्ज किया गया है।
केस दर्ज होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को चैंलेज करते हुए लिखा कि आपको लगता है कि आप झूठे मामले दर्ज कर लोकतंत्र को दबा सकते हैं तो यह गलत है। मैं आपको 24 घंटे का समय देता हूं। मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ।