TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Tamil Nadu Hooch Tragedy: जहरीली शराब पीने से अब तक 14 की मौत, CM स्टालिन ने CB-CID को सौंपी जांच

Tamil Nadu Hooch Tragedy: तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 14 पहुंच गया है। विलुप्पुरम में 9 और चेंगलपट्टू में 5 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि नकली शराब बनाने के लिए मेथनॉल का इस्तेमाल किया जाता था। […]

Tamil Nadu Hooch Tragedy
Tamil Nadu Hooch Tragedy: तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 14 पहुंच गया है। विलुप्पुरम में 9 और चेंगलपट्टू में 5 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि नकली शराब बनाने के लिए मेथनॉल का इस्तेमाल किया जाता था। उन्होंने जांच सीबीसीआईडी को सौंपी है। स्टालिन ने सोमवार को विल्लुपुरम के मुंडियामपक्कम में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की और कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की करेगी। सीएम ने विल्लुपुरम के एसपी को निलंबित करने और चेंगलपट्टू के एसपी के तबादले का आदेश दिया है। साथ ही प्रत्येक मृतक के परिवारों को 10 लाख रुपये और बीमार लोगों को 50 हजार रुपए मदद देने का ऐलान किया है।

शनिवार रात बीमार पड़े थे लोग

दरअसल, विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम के पास एकियारकुप्पम मछली पकड़ने वाले गांव में जहरीली शराब पीने वाले कई लोग शनिवार रात बीमार पड़ गए। जैसे ही यह घटना अफसरों को पता चली तो मुंडियमपक्कम के सरकारी अस्पताल, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) और पांडिचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) में लोगों को भर्ती करवाया गया। विलुपुरम में 9 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। 40 अन्य का मुंडियमपक्कम में इलाज चल रहा है। तीन का JIPMER में और एक का PIMS में इलाज चल रहा है। सीएम ने कहा कि मैंने डॉक्टरों से उन्हें सबसे अच्छा इलाज मुहैया कराने को कहा है।

TASMAC की शराब की बोतलों में भी हुई मिलावट

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह की त्रासदी चेंगलपट्टू जिले के पेरुकरनई गांव में हुई है, जहां पांच लोगों की मौत हो गई थी और सात अन्य का इलाज चल रहा है। स्टालिन ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पीड़ितों ने मेथनॉल-मिश्रित शराब पी थी। अधिकारियों ने कहा कि कुछ इलाकों में अवैध शराब को राज्य के स्वामित्व वाली TASMAC की शराब की बोतलों में डाला गया था।

सात पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

पुलिस ने जहरीली शराब कांड के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। स्टालिन ने कहा कि सरकार बाकी दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। इस बीच, AIADMK के महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं और आरोप लगाया कि कानून और व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। यह भी पढ़ें: Karnataka का CM कौन?: मैं सिंगल मैन मेजोरिटी हूं; दिल्ली रवाना से होने से पहले डीके शिवकुमार का बड़ा बयान


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.