Air-India flight: हवा में झटके लेने लगी दिल्ली से सिडनी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट, सात यात्री हुए घायल
Air-India flight
Air-India flight: दिल्ली से सिडनी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में अचानक झटके लगने लगे। इसके चलते सात यात्रियों को चोटें आई हैं। यह घटना मंगलवार की है। केबिन क्रू ने घायल हुए लोगों को डॉक्टर-नर्स की मदद से प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा है।
फ्लाइट में मची अफरा-तफरी
विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (डीजीसीए) ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट ने मंगलवार को दिल्ली से सिडनी के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन हवा में अचानक विमान में तेज झटके आए। झटके इतने तेज थे सात यात्री घायल हो गए। किसी के सिर में तो किसी के पैर में चोट लगी।
इससे फ्लाइट में अशांति फैल गई। केबिन क्रू ने यात्रा कर रहे एक डॉक्टर और एक नर्स की सहायता से घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। सिडनी हवाई अड्डे पर भी घायलों का उपचार किया गया। अभी तक इस घटना पर एयर इंडिया की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
पहले भी आए ऐसे मामले
विमान में हुई ये अप्रत्याशित घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले 23 अप्रैल को एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला यात्री को बिच्छू ने काट लिया था। यात्री नागपुर से मुंबई जा रही थी। यह एक दुर्लभ मामला था। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि महिला को तुरंत इलाज दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Sabse Bada Sawal, 16 May 2023: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठी पहलवानों से मांगा गया ऑडियो-वीडियो सबूत?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.