TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Swami Swaroopanand : पीएम मोदी समेत देशभर के दिग्गज लोगों ने दी श्रद्धांजलि  

नई दिल्ली: द्वारकापीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर के दिग्गज लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। शोक के इस समय में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। […]

नई दिल्ली: द्वारकापीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर के दिग्गज लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। शोक के इस समय में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!   केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। सनातन संस्कृति व धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित उनके कार्य सदैव याद किए जाएँगे। उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें। ॐ शांति रविवार को शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया। 99 साल की आयु में उन्होंने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वे इनदिनों नरसिंहपुर में झोटेश्वर परमहंसी गंगा आश्रम में रह रहे थे। दोपहर 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।    


Topics:

---विज्ञापन---