TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Video: चाल देखकर हुआ शक, जूता उतरवाया तो उसमें निकला 77 लाख का सोना, देखें वीडियो

कोलकता: कोलकता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक व्यक्ति को सोने की तस्करी में गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि आरोपी के जूते में 77 लाख के सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं। जांच एजेंसियों से बचने के लिए भारतीय मूल के आरोपी ने सोना अपने पैर के नीचे जूते में रखा हुआ […]

कोलकता: कोलकता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक व्यक्ति को सोने की तस्करी में गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि आरोपी के जूते में 77 लाख के सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं। जांच एजेंसियों से बचने के लिए भारतीय मूल के आरोपी ने सोना अपने पैर के नीचे जूते में रखा हुआ था। मुंबई से आया था जानकारी के मुताबिक घटना 26 अगस्त की है। कोलकता कस्टम एआईयू अधिकारियों को एक सोना तस्कर की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर मुंबई से आई एक फ्लाइट के यात्रियों की निगरानी की गई। इस दौरान एक यात्री की चाल कुछ संदिग्ध लगी। उसका दाएं पैर के जूते का साइज देखकर शक हुआ। वह बाएं से चलने में कुछ ऊंचा व मोटा था। काली प्लास्टिक में टैप लगाकर रखा था शक के आधार पर कस्टम विभाग ने यात्री को रोककर उसे जांच की। जांच में युवक के दाएं पैर के जूते में सोने के पांच पीस बरामद हुए। आरोपी ने पैर के नीचे साेना एक काली रंग की प्लास्टिक की थैली में लपेटकर रखा हुआ था। अब जांच एजेंसियां आराेपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। बरामद सोना 24 कैरेट का है और कुल करीब 11466.53 ग्राम है। बाजार में उसकी कीमत 77,21280 लाख आंकी गई है। घटना के बाद कोलकता में घरेलू उड़ानों पर नजर रखी जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---