TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘हमें कुछ कहने को मजबूर मत कीजिए’, कांग्रेस सीएम की पत्नी को समन मामले में सुप्रीम कोर्ट की ED को कड़ी फटकार

ED summons Karnataka CM wife: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की पत्नी को समन जारी करने के मामले में ईडी को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई को मतदाता को आपस में लड़ने दीजिए। आप इसमें जरिया क्यों बन रहे हैं?

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को लगाई फटकार (Pic Credit-ANI)
Siddaramaiah wife Parvathi case: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को सीएम सिद्धारमैया की पत्नी को समन जारी करने के मामले में कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि आप हमें बोलने के लिए मजबूर मत कीजिए वरना हम बहुत सख्त टिप्पणी करेंगे। बेहतर होगा कि राजनीतिक लड़ाई मतदाता आपस में लड़ेंगे। आप इसमें क्यों जरिया बन रहे हैं। बता दें कि कोर्ट ने ये बातें ईडी की याचिका पर कही है।

पहले हाईकोर्ट ने दिया था झटका

ईडी ने मैसूर अर्बन डवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा प्लॉट आवंटन के मामले में पार्वती को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। इसके बाद पार्वती ने इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की। कर्नाटक हाईकोर्ट ने ईडी को झटका देते हुए मामला खारिज कर दिया। इसके बाद ईडी ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की है।

ईडी ने वापस ली याचिका

मामले में कोर्ट के रुख को देखते हुए एएसजी राजू ने कहा कि हम याचिका वापस ले रहे हैं लेकिन इसे दूसरे मामलों में नजीर की तरह नहीं लिया जाना चाहिए। इस पर कोर्ट ने कहा कि हमें हाईकोर्ट के आदेश में कोई खामी नजर नहीं आती। हम एएसजी के आभारी है कि उन्होंने हमे कुछ सख्त टिप्पणी करने से बचा लिया। ये भी पढ़ेंः ‘ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरफ सफल रहा, आतंकी आका 22 मिनट में जमींदोज’, मानसूत्र सत्र से पहले बोले पीएम मोदी

जानें क्या है MUDA स्कैम?

मामले में सीएम की पत्नी पार्वती पर आरोप है कि उन्हें अधिग्रहीत की गई 3.16 एकड़ जमीन के बदले एक महंगे इलाके में 14 साइटें आवंटित की गई। मैसूर के बाहरी क्षेत्र में यह जमीन सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को उनके भाई मल्लिकार्जुन स्वामी ने 2010 में दी थी। इसके बाद मुडा ने जमीन अधिग्रहीत किए बिना ही एक योजना लॉन्च कर दी। इसके बाद पार्वती ने मुआवजा मांगा लेकिन मुडा ने इसके बदले 14 साइटें आवंटित कर दी। यह आवंटन 50ः50 के अनुपात में किया गया। ये भी पढ़ेंः‘किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाएंगे…’, कांग्रेस हाईकमान के बाद केरल यूनिट भी शशि थरूर से नाराज


Topics: