Supreme Court Marriage Divorce Case: शादी के बाद अक्सर कपल की जिंदगी में अनगिनत दिक्कतें देखने को मिलती हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग अपना आपा खो देते हैं। हालांकि शादी सफल न होने का मतलब यह नहीं है कि जिंदगी खत्म हो गई है। ऐसे में कपल को आगे बढ़ जाना चाहिए। यह कहना है सुप्रीम कोर्ट का।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप लोग जवान हैं। आपको आपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। अगर शादी विफल हो गई, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप दोनों की जिंदगी खत्म हो गई है। आपको मूव ऑन करते हुए एक नई शुरुआत करनी चाहिए।
क्या था पूरा मामला?
सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में पत्नी ने शादी के 1 साल बाद ही पति का घर छोड़ दिया। महिला का आरोप था कि पति समेत ससुराल वाले उस पर अत्याचार करते हैं। इसलिए वो अपने मायके में रहने को विवश है। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों को सलाह दी कि इस तरह एक-दूसरे पर केस करने से मामला सालों तक खिंचता रहेगा।
वकील ने की मांग
सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर प्रतिक्रिया देते हुए वकील ने भी अनुच्छेद 142 के अंतर्गत शादी खारिज करने की मांग की है। वकील का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही महिला अपने माता-पिता के साथ मायके में रह रही है। ऐसे में शादी खत्म करना ही सही होगा।
यह भी पढ़ें- 4 ओबीसी, 3 ब्राह्मण, 3 जनजातीय…समझें BJP के मुख्यमंत्रियों का जातीय समीकरण