TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर कैसे भाग गए शूटर? पढ़ें इस खास रिपोर्ट में

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने के बाद दोनों शूटर कैसे भाग गए? पढ़िए इस खास रिपोर्ट में...

Sukhdev Singh Gogamedi murder: राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर करणी सेना, राजपूत समाज और अन्य समाज के लोग सड़क पर आ गए हैं। बता दें कि दो शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने घर में घुसकर गोगामेड़ी को गोली मारी थी। गोगामेड़ी के हत्यारों को पकड़ने के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है।
यह भी पढ़ें- सुखदेव सिंह के हत्यारों को बिल से ढूंढकर निकालेंगे ‘रियल सिंघम’? कौन हैं 7 साल जेल में रह चुके IPS दिनेश MN
बाइक और कार छीनने का किया था प्रयास
सुखदेव गोगामेड़ी को गोली मारने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गये थे। इसके बाद उन्होंने हेमराज नाम के एक व्यक्ति से उसकी बाइक छीन ली और एक कार लूटने का प्रयास किया। जहां से वे दोनों शूटर, किशन जन पथ से श्याम नगर पुलिस स्टेशन की ओर भागकर किरण पैलेस होटल के पास पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, शूटरों ने घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भागने के लिए कई रास्ते अपनाए।

इस तरह दिया घटना को अंजाम

जब शूटरों ने सुखदेव गोगामेड़ी को गोली मारी तो उन्होंने भागने के लिए हेमराज नाम के एक व्यक्ति पर गोली चलाकर उसकी बाइक लूट ली, जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले दोषियों ने एक कार पर फायरिंग की थी, आरोपी चाहते थे कि वह कार के अंदर बैठकर फरार हों ताकि किसी की नजर न पड़ सके, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

कॉलोनियों से होते हुए पहुंचे अजमेर रोड

इसके बाद जन पथ से बाइक सवार आरोपी श्याम नगर थाने के सामने वाली सड़क की ओर तेजी से दौड़े। इसके बाद दोनों निर्माण नगर की ओर भाग गए, जहां से वे अलग-अलग रास्तों से होते हुए रानी सती नगर की ओर बढ़े, फिर वे आवासीय कॉलोनियों से होते हुए अजमेर रोड के पास किरण पैलेस होटल के पास पहुंचे। वहां पर पहुंचने के बाद आरोपियों ने बाइक को एक कार शोरूम के पास खड़ा किया और अजमेर रोड से एक ऑटो-रिक्शा में सवार हो गए।


Topics:

---विज्ञापन---