TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राजस्थान-हरियाणाा समेत 4 राज्यों में NIA की छापेमारी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में आज एनआईए ने राजस्थान और हरियाणा में छापेमारी की। हालांकि ये छापेमारी क्यों की गई इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों ने 5 नवंबर 2023 को जयपुर में 17 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसी क्रम में गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा के गुर्गों के घर आज सुबह एनआईए की कई टीमों ने एक साथ छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी के शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं। ऐसे में यह जानकारी राजस्थान पुलिस ने एनआईए से शेयर की है। इसी क्रम में आज यह छापेमारी की गई है। वहीं लाॅरेंस के सहयोगी गोल्डी बराड़ को केंद्र सरकार ने आतंकी घोषित कर दिया है। एनआईए की टीमों ने गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर महेंद्रगढ़ में दौंगड़ा जाट, झगड़ोली, खुडाला, कैमला और पाथेड़ा में छापेमारी की। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मामले में महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट गांव के रहने वाला नितिन फौजी भी शामिल था। उसी ने गोगामेड़ी के सिर में गोली मारी थी जिससे उनकी उसी समय मौत हो गई।


Topics:

---विज्ञापन---