Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

भूकंप के झटकों से कांपा कोलकाता और सिलीगुड़ी, बांग्लादेश के ढाका में रहा केंद्र

Earthquake in Bangladesh: बांग्लादेश में जोरदार भूकंप आया है, जिसके झटके भारत तक महसूस किए गए हैं. कोलकाता-सिलीगुड़ी समेत कई शहर भूकंप के झटकों से हिले और लोग अपने घरों से निकलकर बाहर सड़कों पर नजर आए. बांग्लादेश से पहले भूकंप पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी आया था.

बांग्लादेश में आए भूकंप के झटके भारत तक महसूस किए गए.

Earthquake in India: कोलकाता और सिलीगुड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तर-पूर्व भारत में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भूकंप महसूस हुआ. वहीं मालदा, कूचबिहार, नादिया, दक्षिण दिनाजपुर में भी कंपन महसूस हुआ है, जिसके चलते लोग अपने घरों, दफ्तरों और इमारतों से निकलकर सड़कों पर आ गए. हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है और झटके भी कुछ देर ही लगे, लेकिन अचानक कंपन महसूस होने से लोग डर गए.

बांग्लादेश में आए भूकंप के झटके महसूस हुए

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में 5.5 की तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आया है, जिसके झटके भारत में पश्चिम बंगाल तक महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र बांग्लादेश की राजधानी ढाका के नरसिंगडी शहर से 13 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में 10 किलोमीटर की उथली गहराई में मिला, इसलिए भारत तक भूकंप का कंपन महसूस हुआ. वहीं बांग्लादेश में भी भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कंपन महसूस होने से लोग सड़कों पर आ गए थे.

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आया भूकंप

बता दें कि बांग्लादेश से पहले अलसुबह भूकंप पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी आया था. पाकिस्तान में पहला भूकंप भारतीय समय के अनुसार, देररात 1 बजकर 59 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई और इसका केंद्र अफगानिस्तान में धरती के नीचे करीब 190 किलोमीटर की गहराई में मिला. दूसरा भूकंप सुबह 3:09 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 रही. इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 135 किलोमीटर की गहराई में मिला.

---विज्ञापन---

हिंद महासागर क्षेत्र में भी 2:41 बजे भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रही थी और केंद्र हिंद महासागर में ही 10 किलोमीटर की गहराई में मिला था. बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेटों पर बसे हैं, जहां दोनों प्लेट्स के आपस में टकराने पर भूकंप आता है और उसके झटके भारत तक महसूस किए जाते हैं. अफगानिस्तान में तो पिछले कई महीनों में विनाशकारी और जानलेवा भूकंप आ चुके हैं.


Topics:

---विज्ञापन---