Special Session of Parliament Updates: केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। संसद के विशेष सत्र की शुरुआत 18 सितंबर को पुराने संसद भवन में होगी, लेकिन 19 सितंबर को सत्र नए संसद भवन में ट्रांसफर हो गया। उसी दिन सनातन धर्म का खास पर्व गणेश चतुर्थी त्योहार है। इस खास मौके पर सांसद नए संसद भवन में एंट्री लेंगे।
नई संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को किया था। यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसे सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बनाया गया है।
एक देश-एक चुनाव पर अहम बैठक आज
माना जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र में एक देश-एक चुनाव पर सरकार बिल ला सकती है। कई अन्य अहम बिल भी, जिसे सरकार संसद में पेश कर सकती है। एक देश-एक चुनाव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बैठक करने वाले हैं। सरकार ने 8 सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं।
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
वहीं, विपक्ष ने संसद के विशेष सत्र में हिस्सा लेने का मन बनाया है। हालांकि एजेंडा न बताने के लिए सरकार की आलोचना भी की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा था कि हमने 5-7 मुद्दे तय किए हैं। उन पर सरकार को चर्चा करनी चाहिए, फिर चाहे वह किसी नियम के तहत तैयार हो। वहीं, सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार ने बिना राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श किए विशेष सत्र बुलाया है। सत्र के एजेंडे की जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें:तमिलनाडु कांग्रेस नेत्री दिव्या स्पंदना की मौत की उड़ी अफवाह, करीबियों ने कहा- वो बिलकुल ठीक हैं